Spread the love

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के अंतर्गत किए जा रहे हैं कार्यों का उपायुक्त ने लिया जायजा…

अब्सेंट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं का जाँचोपरान्त नाम विलोपित करने तथा छूटे हुए मतदाताओं एवं नए मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतू आवेदन प्राप्त करने के दिए निर्देश।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला: संजय मिश्रा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिक बाजार मतदान केंद्र संख्या 335, सरस्वती शिशु मंदिर बूथ संख्या 345, दुगनी पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 248 के मतदाता सूची का पन्ना वेरिफिकेशन तथा हाउस टू हाउस सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। बीएलओ द्वारा किये जा रहे घर-घर सत्यापन कार्य की भी जांच की गई। उनके द्वारा बताया गया कि घर के जिस सदस्य की उम्र 18 साल हो चुका है, उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं।

निरीक्षण के दौरान अब्सेंट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं का सत्यापन के पश्चात परिवार की सहमति से प्रपत्र-8 भरे जाने का निर्देश सम्बन्धित बीएलओ को दिया गया। साथ ही बीएलओ सुपरवाइजर को भी अपने स्तर से वेरिफिकेशन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र के बीएलओ को अर्हताधारी नागरिकों का नाम मतदाता सूची दर्ज करने हेतु प्रपत्र-6 में आवेदन लेने, डबल नाम स्थानीय रूप से स्थानान्तरण, मृत मतदाताओं का नाम हटाने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर विलोपित करने हेतु प्रपत्र 7 लेने, नाम संशोधन, स्थानान्तरण हेतु प्रपत्र-8 लेने एवं ब्लैक एंड वाईट एवं न्यून गुणवत्ता वाले मतदाताओं का रंगीन फोटोग्राफ के साथ-साथ प्रपत्र-6बी से आधार लिंक किए जाए तथा मतदाता सूची के अद्यतनीकरण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती यस्मिता सिंह, अंचलाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार तथा सम्बन्धित बीएलओ सुपरवाइजर एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements