पोटका के तिरिलडीह हाई स्कूल में आदिवासी भूमिज समाज के भाषा ,शिक्षक बहाली परीक्षा का आयोजन…
जमशेदपुर/पोटका :अभिजीत सेन।
पोटका के तिरिलडीह हाई स्कूल में आदिवासी भूमिज समाज के शिक्षक बहाली परीक्षा का आयोजन ,अयन अखाड़ा तिरिलडीह की ओर से किया गया। जिसका सहयोग टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा किया गया । इस शिक्षक बहाली परीक्षा में तीन राज्य के आदिवासी भूमिज-समाज के शिक्षक बनने के लिए लगभग 175 संख्या में लोग शामिल हुए। इसमें 70 की संख्या में महिलाएं हैं।
यह परीक्षा का कार्यक्रम दो पाली में चलाया गया। प्रथम चरण में लेखन परीक्षा का आयोजन हुआ एवं दूसरा चरण में मौखिक ऊराल का आयोजन हुआ। इस परीक्षा की कॉपी जांच अयन आखड़ा के विशेष प्रक्रिया से किया जाएगा। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने-अपने क्षेत्र में आदिवासी भूमिज भाषा केदो के संचालन करेंगे । जिससे कि विलुप्त होती भूमिज- भाषा को पुनर्जीवीत कर भूमिज- समाज का मान अभिमान को बढ़ाएंगे तथा राज्य सरकार द्वारा जनजाति मातृभाषा को प्रोत्साहित एवं बढ़ाने का जो काम किया जा रहा है उसमें इन शिक्षकों का भी योगदान होगा।
मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में निर्मला सरदार, कृष्णकांत सरदार, पशुपति समाद, जयपाल सिंह सरदार, लुस्कू समाद, सुभाष सरदार, सुभाष कुमार सरदार, विभीषण, हिमांशु सरदार ,मानिक सरदार, सुखदेव सरदार एवं साथ में आदिवासी भूमिज समाज के सहलाकर सदस्य सिद्धेश्वर सरदार ,सुदर्शन भूमिज, हरीश सिंह भूमिज, शामिल रहे।