Spread the love

दुमका में डिजनीलैंड मेला आकर्षण का बना केंद्र 28 जुलाई तक चलेगा…

दुमका ब्यूरो: मौसम गुप्ता 

दुमका के यग मैदान में चल रहे राजस्थान का हवा महल के थीं पर हस्तशिल्प सह डिजनीलैंड मेला लगा ,जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेला में प्रत्येक दिन संध्या में काफी भीड़ देखी जा रही है। मेले में बड़ा झूला सहित विभिन्न आइटमों की खरीद पर विशेष छूट दी जा रही है।

मेला आयोजक मो०आरिफ, फिरदोश, पवन कुमार साहनी,आनंद तिवारी,ने बताया कि मेला 28 जुलाई तक चलेगा। मेला संध्या 4 बजे से 10 बजे रात्रि तक चलता है। मेला जैसे – जैसे अंतिम पड़ाव पर जा रहा है। लोगो की भीड़ बढ़ रही है। इस मेला में भारत के अलग -अलग राज्य से दुकानदार अपना दुकान लगाए हुए है।

मुख्य आकर्षण केंद्र ब्रेक डांस झूला, तोरा तोरा झूला, ड्रैगन झूला, टावर झूला, नव झूला, एवं दुकान भी काफी लगाया गया है, सहारनपुर का फर्नीचर, खादी ग्रामोद्योग का कपड़े, भदोही का कालीन, पानीपत का पर्दा, भागलपुरी सिल्क साड़ी एवं सूट, बनारसी साड़ी, मुंबई का टैटू, राजस्थानी आचार, जयपुरी चूरन, जूट बैग

Advertisements

You missed