Spread the love

चाकुलिया: शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में महर्षि वेदव्यास जयंती के अवसर पर हुआ गुरु पूजन कार्यक्रम

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महर्षि वेदव्यास जयंती सह गुरु पूजन उत्सव संपन्न हुआ. इस दौरान सर्वप्रथम कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक कमल खंडेलवाल, अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष आलोक लोधा, सचिव अमित भारतीय एवं अभिभावक प्रतिनिधि रमाकांत शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से महर्षि वेदव्यास के चित्र पर पुष्पारचन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर रखा गया है. क्योंकि ईश्वर को हम गुरु के माध्यम से ही जान पाते हैं जो अंधकार रूपी अज्ञान को प्रकाश रूपी ज्ञान से अवलोकित करता है वही गुरु है. इसीलिए अपने गुरु का सदैव आदर और सम्मान करना चाहिए. जीवन में गुरु का विशेष स्थान होता है. क्योंकि गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त करना संभव नहीं है. महर्षि वेदव्यास ने 18 पुराण 6 उपनिषद एवं वेदों की रचना कर विश्व महान धर्म ग्रंथ दिए इसी के कारण महर्षि वेदव्यास को जगतगुरु की संज्ञा दी गई है. इस अवसर पर भैया बहनों के द्वारा गुरु को समर्पित कई प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के परम्परा अनुसार प्रबंधन समिति के द्वारा विद्यालय में कार्यरत सभी आचार्यगण एवं कर्मचारियों को उपहार स्वरूप विद्यालय वेश प्रदान किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने आचार्यों का चरण धोकर उनकी आरती उतारी एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक, आचार्य मनोज महतो, विकास महतो, अरुण महतो, हरिपद महतो, गौर हरि दास, विप्लव टुडू, तापस बेरा, शांतनु घोष, बिपाशा महतो, नमिता राउत, पिंकी घोष ,सोनाली दास, सीमा पांडे, कल्पना महतो, सुजीत कुमार, मनीषा महतो आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed