मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 31 हिंदू धर्मावलंबी सोमनाथ और द्वारिका के लिए हुए रवाना…
सरायकेला: संजय मिश्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत मंगलवार को जिले के 31 हिंदू धर्मावाबलंबी सोमनाथ एवं द्वारिका के लिए रवाना हुए। इन दर्शनार्थियों को जिला मुख्यालय से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने, जबकि चौका मोड़ में ईचागढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रवीन्द्र प्रधान, रवीन्द्र पडीहारी, पिनाकी रंजन, भूटान स्वांसी सहित कई लोग उपस्थित रहे। बताया गया कि नोडल पदाधिकारी सौरव शाह के नेतृत्व में ये तीर्थ यात्री मंगलवार को दोपहर 1 बजे हटिया स्टेशन से द्वारिका और सोमनाथ के लिए एक विशेष ट्रेन से रवाना होंगे। एवं पवित्र स्थलों का भ्रमण करेंगे। इनकी वापसी 30 जुलाई को होगी।
झारखंड सरकार के टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सौजन्य से आयोजित इस 7 दिवसीय तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 4 से 10 अगस्त तक मुस्लिम धर्म के यात्री अजमेर शरीफ, फतेहपुर सिकरी और आगरा के ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन की योजना है। झारखंड सरकार द्वारा प्रायोजित इस यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना करते हुए जिले के उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि इस तीर्थ यात्रा से न केवल ऐतिहासिक स्थलों के अवलोकन का अवसर प्राप्त होगा। बल्कि लोगों की धार्मिक भावना की तृप्ति भी होगी।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को उन लोगों के लिए एक स्वर्णिम अवसर बताया, जो पैसे के अभाव से देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन से वंचित हैं। उन्होंने जिले के निवासियों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।