5 दिनों की छुट्टी पर भेजें गए गम्हरिया थाना प्रभारी; एसडीओ के नेतृत्व में गठित की गई जांच कमेटी।
सरायकेला-खरसावां(संजय मिश्रा) बीते मंगलवार को सड़क जाम के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और इसी दौरान गम्हरिया थाना प्रभारी द्वारा न्यूज़ कवर कर रहे दो पत्रकारों के साथ की गई बदसलूकी के मामले पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने त्वरित संज्ञान ली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की उपस्थिति में जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आंदोलनरत पत्रकारों के साथ वार्ता की।
तकरीबन 45 मिनट पर चले बातचीत के दौरान दोनों ही पदाधिकारियों ने गम्हरिया थाना प्रभारी द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले पर खेद जताते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं होने देने का भरोसा दिलाया। साथ ही गम्हरिया थाना प्रभारी को 5 दिनों के अवकाश पर भेजने का निर्णय लिया गया। इसी बीच सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार एवं एसडीपीओ चंदन वास के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित कर 4 दिनों के भीतर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया गया। दोनों ही पदाधिकारियों ने जिले में पुलिस प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच भविष्य में संबंध प्रगाढ़ बनाए रखने का भरोसा दिलाया।
मौके पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित करने पर सहमति प्रदान करते हुए पत्रकारों द्वारा परस्पर समन्वय के साथ काम करने का भरोसा दिलाया गया। मौके पर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत एवं ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के बिहार झारखंड एवं बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया सहित सदस्य पत्रकार एवं प्रभावित पत्रकार मौजूद रहे।
रोष रैली के साथ पत्रकार पहुंचे जिला समाहरणालय :-
जिले के पत्रकार सहित कोल्हान प्रमंडल के अन्य 2 जिलों के भी पत्रकार बुधवार को सरायकेला पहुंचकर आंदोलन में शामिल हुए। मंगलवार की शाम से सरायकेला थाना परिसर में पत्रकारों के धरने का दौर जारी रहा। बुधवार की सुबह सभी पत्रकार सरायकेला थाना परिसर से रोष रैली निकालते हुए 4 किलोमीटर पैदल मार्च कर जिला समाहरणालय पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस दौरान पत्रकारों के साथ न्यूज़ कवरेज के दौरान हुए दुर्व्यवहार के मामले पर इंसाफ के नारे लगाए जाते रहे। शाम को डीसी एवं एसपी के साथ वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित किया गया।