Spread the love

चाकुलिया: दिशोम जाहेर गाढ़ परिसर में भारत जाकात माझी पारगाना महाल का हुआ एक बैठक, आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मानने का लिया निर्णय

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित दिशोम जाहेर गाढ़ परिसर में भारत जाकात माझी पारगाना महाल का एक बैठक पारगाना बाबा परमेश्वर मांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पनत पारगाना बाबा बायल किस्कू ने कहा कि पूरे झारखंड राज्य में आदिवासी की आबादी लगातार घट रही है. प्रतिदिन आदिवासी महिलाओं के साथ अन्याय, अत्याचार, बलात्कार, हत्या की घटनाएं हो रही है. जाति, धर्म, पहचान अस्तित्व समाप्त हो रही है. बांग्लादेशी घुसपैठिए षड्यंत्र के तहत संथाल जनजाति महिलाओं से शादी कर उन्हें मुसलमान बना रहे हैं. संथाल परगना क्षेत्र में कोई संथाल जनजाति महिलाएं मुखिया है लेकिन उनके पति और बच्चे मुसलमान है. झारखंड में तेजी से डेमोग्राफी में बदलाव आए हैं. इस चिंता का विषय है. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि राज्य के आदिवासियों को बचाने के लिए पहल करें एवं झारखंड में एनआरसी को अभिलंब लागू किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा की आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को बड़ी धूमधाम से चाकुलिया दिशोम जाहेर गाढ़ आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर सभी आदिवासी भाइयों एवं बहनों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए अपील की गई. इस मौके पर चुनवाई मुर्मू, मंगल मुर्मू, जीवन हेम्ब्रम, सेराल मांडी, टिकाराम हाँसदा, गणेश हांसदा, सुबोध कुमार हेम्ब्रम, साँवना टुडू, हरिलाल मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed