विधानसभा के अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प में विधायक समीर मोहंती ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हाथियों के द्वारा मचाए जा रहे उत्पात का मुद्दा उठाया
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) पंचम विधानसभा के अंतिम दिन शुक्रवार को गैर सरकारी संकल्प में विधायक समीर मोहंती ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हाथियों के द्वारा मचाए जा रहे उत्पात का मुद्दा उठाया तथा सरकार से आग्रह किया कि अविलंब स्पष्ट नीति बनाकर क्षेत्र के लोगों को हाथी के आक्रमण से बचाने के लिए पहल करने की बात कही. विधायक ने कहा कि विगत पांच वर्षों में हाथियों द्वारा कुल 27 लोगों की जान ली गई, असंख्य घर तोड़े गए, अनगिनत लोग को घायल किया गया. विभागीय पदाधिकारियों से कई बार वार्ता की गई, ठोस कदम उठाने को आग्रह किया गया. परंतु आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है. सुबह अखबार खोलने से ही लोगों के मरने, घायल होने, घर टूटने, चावल खाने, फसल नष्ट करने की खबर देखने को मिलती है. कई बार आक्रोशित लोगों द्वारा सड़कें जाम की गई. हाथी के भय से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सरकार की ओर से जवाब देते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने आश्वस्त किया कि विभाग व विधायक के साथ बैठक कर योजना बनाई जाएगी.