Spread the love

स्तनपान को बढ़ावा देकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है,शिशुओं को जन्म से 6 माह तक केवल मां का दूध पिलाना चाहिए – अमिता रक्षित

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत लायंस क्लब दुमका सं प. की ओर से चलाया गया जागरूकता अभियान

दुमका ब्यूरो

Advertisements
Advertisements

लायंस क्लब दुमका स. प. की ओर से बुधवार को विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया| मौके पर क्लब द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। क्लब के सदस्यों ने फूलों-झानो मेडिकल कॉलेज में इलाजरत सभी महिलाओं के बीच फूड पैकेट एवं हैंडबिल बांटा एवं स्तनपान कराने से माँ और नवजात शिशु के होने वाले फायदे के बारे में बताया ।

क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ अमिता रक्षित ने कहा कि स्तनपान नवजात शिशु को कुपोषण व अतिसार जैसी बीमारियों से बचाता है| स्तनपान को बढ़ावा देकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है| शिशुओं को जन्म से 6 माह तक केवल माँ का दूध पिलाना चाहिए। क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने बताया कि माँ के दूध में जरूरी पोषक तत्व एंटीबॉडी हार्मोन प्रतिरोध कारक और ऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो नवजात शिशु के बेहतर विकास और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है|

स्तनपान कराने से मां और बच्चे के बीच भावनात्मक लगाव के साथ साथ महिलाओं को डिंब ग्रंथि और स्तन कैंसर का खतरा कम होता है| इसके अलावा गठिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कार्डियोवैस्कुलर बीमारी का खतरा कम हो जाता है। लायन डॉ मनोज कुमार घोष ने कहा विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है| यह शिशु और माताओं दोनों के लिए स्तनपान के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जाता है। MJF लायन डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि मां का दूध अमृत के समान है। इसलिए स्तनपान करने वाले बच्चों में एलर्जी की संभावना कम होती है|

माँ का दूध शत प्रतिशत सुरक्षित एवं संपूर्ण आहार है। मां के दूध में मौजूद प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम से शिशु को अनेक लाभ प्राप्त होते है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ अमिता रक्षित, लायन डॉ मनोज कुमार घोष, MJF लायन डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन अभिषेक सिन्हा, लायन अमुल्य पाल के अलावे अन्य सदस्य मौजूद थे ।

Advertisements

You missed