Spread the love

बरसोल के 21 कामगार साथी पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल से सुरक्षित पहुँचे घर, हल्दिया मछली फैक्ट्री में था कार्यरत

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) पूर्वांचल के विभिन्न पंचायत के 21 मजदूर साथी पश्चिम बंगाल के हल्दिया नंदकुमार में मछली फैक्ट्री में कुछ महीनों से कार्यरत थे. कंपनी के द्वारा उन्हें बिना बेतन दिए ही काम करवा कर अचानक वहां से निकाल दिया गया. ऐसे स्थिति में कामगारों के पास न तो खाने का कुछ व्यवस्था था न ही घर वापस लौटने के लिए उनके पास पैसा था. इसकी जानकारी कामगारों के द्वारा पूर्वांचल के युवा साथी अभिजीत दास के सम्पर्क से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी तक पहुँचाया. इस दौरान कुणाल ने सभी स्थानीय कामगार भाइयों का परिस्थितियों को देखते हुए उनके लिए खाने का प्रवंध करवाया और घर आने लिए सभी के लिए अनिंदिता बस में टिकट का भी प्रवंध किया. मंगलवार के सभी युवा साथी अपने अपने घर सुरक्षित पहुँच चुके है जिसके लिए उन्होंने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया.

कामगार साथियों में अमृत बेरा, अर्धेन्दू प्रधान, अशोक बारीक,नीलकमल खण्डपत्र, मंटू बारीक, पवन सिंह, पायलट दास, सनातन सिंह,शांतनु नायक समेत 21 लोग घर लौटे है.

Advertisements