युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के प्रयास से खरसावां प्रखंड के जोरडीहा गांव के फूचुडूंगरी टोला को मिला 63 केबीए का नया ट्रांसफार्मर…
सरायकेला – संजय मिश्रा । खरसावां प्रखंड के जोरडीहा पंचायत के जोरडीहा गांव अंतर्गत फूचुडूंगरी टोला में पिछले सप्ताह भारी बारिश से 63 केबीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा को दी। तत्पश्चात श्री मिश्रा ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी। बिजली विभाग द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के भीतर 63 केबीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया गया।
ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, जिला महासचिव अनिल सोय, वीरेंद्र नायक, जिला सचिव सूरज सामड, विधानसभा अध्यक्ष उदय बाँकिरा, विधानसभा उपाध्यक्ष हेंब्रम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आई. आलम ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर विद्युत व्यवस्था पुनः बहाल कर दी गई।
मौके पर मोहन महतो, दशरथ प्रमाणिक, सुनील कुमार महतो, सरतुक प्रमाणिक, जितेन महतो, श्याम महतो, कपिल महतो, प्रदीप महतो, विशकेशन महतो, भरत महतो, करमु महतो, करनो प्रमाणिक, राखो प्रमाणिक, नवीन प्रमाणिक, परमेश्वर प्रमाणिक, रामलाल कुंटिया, राजू कुंटिया, सुखदेव कुंटिया, बहादुर मुखी, बबलू मुखी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।