Spread the love

भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री श्री गंगाधर शर्मा ने कर्मचारी पेंशन स्कीम,(EPS) 1995 के अंतर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर पीएम को उपायुक्त के माध्यम से सौपा ज्ञापन….

दुमका ब्यूरो  मौसम गुप्ता

भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा कि कर्मचारी पेंशन स्कीम की 2 सूत्री मांगों को लेकर हम लोगों ने ज्ञापन दिया।1. कर्मचारी पेंशन स्कीम (EPS) 1995 के अंतर्गत देय न्यूनतम पेंशन राशि रुपए 1000 प्रति माह में बढ़ोतरी कर, इसे रुपए 5000 प्रतिमा किया जाए।2. कर्मचारी पेंशन स्कीम( EPS) 1995 की राशि को महंगाई भत्ते के साथ लिंक जोड़कर भुगतान किया जाए तथा ऐसे सभी पेंशन धारक को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ किया जाए।

जिला मंत्री गंगाधर शर्मा ने कहा कि आज देशभर में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सभी जिले में दिया जा रहा है साथ में जिला सह मंत्री पम्मी देवी, संजय शर्मा, रितिक शर्मा मुकेश सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed