अतिवृष्टि से बड़ाम के कई घर ध्वस्त,प्रशासन आज तक नहीं पहुंचा सुधि लेने ..आरती कुजू
राँची/नामकुम (अर्जुन कुमार )। विगत दिनों पूरे झारखंड में लगातार पानी आने के कारण पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया,कई क्षेत्र जलमग्न हो गया जान माल की क्षति भी हुई,कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए कितने लोग बेघर हो गए,इसी क्रम में नामकुम प्रखण्ड के बड़ाम के कई गरीब लोगों का घर गिर गया ,बस सुकून की बात यह रही कि जान बच गई l बड़ाम में कई घर गिरने की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर सभी पीड़ितों से मिलने बड़ाम पहुंची और सभी पीड़ितों ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण उनका घर जर्जर हो गया और गिर गया,गिरने की सूचना प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को देने के बाद भी कोई देखने या आगे का कैसे काम होगा कोई जानकारी नहीं दिया,और न ही कोई मिलने ही आया,लोगों से बात करते हुए
आरती कुजूर ने बताया कि आपदा प्रबंधन से क्षति की भरपाई होगी इसके लिए अंचल अधिकारी को आवेदन देना होगा और जिसका घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया उसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देना होगा,जिसमें आधार कार्ड,पास बुक का फोटोकॉपी,आवेदन में जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा भी जरूरी है,बताने के साथ ही लोगों का आवेदन भी लिख दिया,साथ ही सरकार से मांग किया कि सरकार को अतिवृष्टि के बाद पंचायत स्तर पर हुए नुकसान की जानकारी के लिए टीम भेजना चाहिए ताकि आम जनता को हुए नुकसान की जानकारी मिल पाती
लेकिन झारखंड सरकार को आम जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है केवल जनता का धन लूटना है,जनता को ठगना है और अपना चेहरा चमकाना है ,बड़ाम में बहुत ही गरीब लिली कच्छप,राज तिर्की,पूनम देवी,माला देवी,सहोदर देवी का घर गिर गया है लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं,सरकार अविलंब पूरे प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन कर क्षति पूर्ति दें,जिनका घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया उन्हें आवास देने का काम करें ।