मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठे ग्रामीणों को मिला भाकपा व झामुमो का समर्थन…
जब तक मुआवजा नहीं तब तक रेलवे का काम नहीं – ग्रामीण
सिमरिया : प्रखंड के पुंडरा पंचायत स्थित सीकरी का टोला मंझली टाँड़ में शिवपुर कठौतिया बिजी रेल लाइन का निर्माण कार्य तीव्र गति से रेलवे विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य पर ग्रामीणों ने रोक लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मेरे जोत आवाद व उपजाऊ जमीन से होकर रेलवे लाइन गुजर रहा है।
उक्त जमीन का मुआवजा दिए व गैर विभागीय कार्य किया जा रहा है। इस दौरान भूमि पर लगे फलदार व बेसकीमती पेड़-पौधों को भी नष्ट किया जा रहा है। जिसे देख आक्रोशित ग्रामीण महिला पुरुषों ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए उक्त स्थल पर धरना दे दिया। जिन्हें भाकपा और जेएमएम कार्यकर्ताओं का जोरदार समर्थन प्राप्त हुआ है।
भकपा नेता ग्यानाथ पांडेय ने कहा कि रेलवे द्वारा बाजबरन ग्रामीणों का भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है।जो बिल्कुल गलत है और न्याय होने तक यह धरना जारी रहेगा।वहीं झामुमो नेता मनोज चंद्रा ने कहा कि रेलवे विभाग द्वारा इरकॉन कंपनी ने कठोतिया शिवपुर बिजी रेल लाइन का निमार्ण कार्य कर रही है।जो बिलकुल गलत तरीके से कर रही है।उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को वगैर मुआवजा दिए उनका भूमि अधिग्रहण कर रही है।जिसके विरोध में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य स्थल पर धरना दे दिया है और निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है।
जिसका हमलोग पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं।ग्रामीणों को जबतक उनका हक नहीं मिलता तबतक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।आवश्यकता पड़ी तो ग्रामीणों के साथ सड़क से सदन तक इनकी आवाज बुलंद करते हुए इनका अधिकार दिलाने का कार्य करेंगे।मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मालेश्वर प्रसाद साहू, सचिव भूपेंद्र ठाकुर, गिरधारी यादव, धरम महतो, रमन साहु, सोहन महतो, अनिल उरांव, रामचंद्र महतो, बुधवा उरांव,अलोका देवी, शांति देवी, किरण देवी,सोनी कुमारी के साथ भाकपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।