Spread the love

चाकुलिया: सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में बुधवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ. कथा वाचक स्वामी हंसानंद गिरी जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा में विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए गए. साथ ही भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे. इसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का गुरुवार को समापन हुआ. भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य व असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा की गई विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया. इस धार्मिक अनुष्ठान के समापन दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण की सर्वोपरि लीला रासलीला, परीक्षत मोक्ष एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया. इस दौरान कथा वाचक ने भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया. इस कथा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों भक्तों ने आनंद उठाया. उन्होंने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने को कहा. उन्होंने कहा कि जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है. समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है. कथा के पश्चात आरती की गई व सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की. इस मौके पर बासु लोधा, बबलू शुक्ला, गणेश रूंगटा, वीना रूंगटा, चंद्रदेव महतो, विनय लोधा, पप्पू लोधा, जुगल क्याल, दिनेश शुक्ला, कन्हैया सहल, छोटू रूंगटा आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed