Spread the love

डीएलएसए के तत्वावधान नव चयनित पारा लीगल वॉलिंटियर्स के पांच दिवसीय इंटेंसिव प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । झालसा रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में नव चयनित पारा लीगल वॉलिंटियर्स के 5 दिवसीय इंटेंसिव प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन किया गया। सिविल कोर्ट सरायकेला के लोक अदालत हॉल में आयोजित किया जा रहे उक्त इंटेंसिव प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित पीएलवी को विभिन्न कानूनी जानकारियां तथा अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं द्वारा लगातार पांच दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisements
Advertisements

मुख्य वक्ताओं में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार तौसीफ मेराज के अतिरिक्त रिसोर्स पर्सन के रूप में झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विकास दोदराजका, सरायकेला के अध्यक्ष रोहित महतो सरायकेला बार एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी जलेश कबि, अधिवक्ता राम गोविंद मिश्रा, डीसी ऑफिस से विपिन कुमार सिंह परियोजना पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां एवं वेंकटेश फेलोशिप आदि ने भी विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में नव चयनित पारा लीगल वॉलिंटियर्स को महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

Advertisements

You missed