15वें एशियन ड्रैगन बोर्ड चैंपियनशिप में जिले के दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया…
सरायकेला: संजय मिश्रा । हांगकांग में बीते 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित की गई 15वीं एशियाई ड्रैगन बोर्ड चैंपियनशिप-2024 में झारखंड के सात खिलाड़ी भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिसमें सरायकेला खरसावां जिले के दो खिलाड़ी सीनियर ग्रुप में विष्णु उरांव और जूनियर ग्रुप में शंकर टुडू ने कांस्य पदक जीत कर देश, राज्य एवं जिले का नाम रोशन किया है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि जिले में खिलाड़ियों की कमी नहीं है। बस उन्हें संवारने और उचित अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने खिलाड़ियों से भी इसके लिए आगे आने की अपील की है। वहीं उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा है कि एशिया महादेश का सबसे बड़ा उद्योग क्षेत्र सरायकेला खरसावां जिला होने के बावजूद भी जिले के खिलाड़ियों के पास दौड़ने के लिए जूता और आने जाने के लिए पैसे की कमी है।
उन्होंने ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा एवं अपील की है। उक्त दोनों खिलाड़ियों की सफलता पर जिला ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारी ने बधाई दी है।