समाजसेवी रयबु नाथ ने बुंडू जंगल क्षेत्र में किया 36 जामुन के पौधों का रोपण; अभियान जारी . . .
सरायकेला : संजय मिश्रा
Advertisements
Advertisements
50 लाख पौधारोपण और उसके संरक्षण का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे सरायकेला प्रखंड के बुंडू गांव निवासी समाजसेवी रयबु नाथ ने बुधवार को बुंडू जंगल क्षेत्र के पूर्वी छोर में 36 जामुन के पौधों का रोपण किया। इस दौरान उक्त पौधों की सुरक्षा के लिए उन्होंने अपने स्तर पर तैयार किए गए गेबेन से पौधों का घेराव भी किया। मौके पर उन्होंने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ का संदेश देते हुए कहा कि पौधारोपण अभियान का एकमात्र पवित्र उद्देश्य पर्यावरण को हरा भरा रखना और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। और इसका अंतिम लक्ष्य पर्यावरण के प्रति सेवा समर्पित करना है।