Spread the love

# MummyPapaVoteDo : स्कूली बच्चों ने मम्मी पापा को वोट देने के लिए लिखा पत्र…

रामगढ़ इन्द्रजीत कुमार । स्वीप के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले के मध्य एवं उच्चतर विद्यालयों में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता के नाम पत्र लिखकर उन्हें अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए आग्रह किया। पत्र लेखन से पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को मतदान के महत्व के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा अपने माता-पिता के नाम पत्र लिखा गया। बताया गया कि उक्त लिखे हुए पत्र को स्कूली बच्चे अपने माता-पिता को ले जाकर देंगे। और उनसे मतदान तिथि को अनिवार्य रूप से मतदान करने का अनुरोध करेंगे।

Advertisements
Advertisements

इसके तहत मुख्य कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला में आयोजित किया गया। जहां जिला शिक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार गुप्ता एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्र सहित सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत एवं विद्यालय की वार्डन तथा शिक्षिकाओं ने विद्यालय की छात्राओं को मतदान के महत्व की जानकारी देते हुए सभी छात्राओं का उन्मुखीकरण किये। जिसके बाद छात्राओं ने अपने माता-पिता के नाम पत्र लिखकर उनसे मतदान तिथि को अनिवार्य रूप से मतदान करने का अनुरोध किया। सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने कार्यक्रम का अनुश्रवण करते हुए बताया कि सरायकेला प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च स्तर विद्यालयों में जागरूकता पूर्वक # MummyPapaVoteDo का आयोजन किया गया।

Advertisements

You missed