उद्यमी के रूप में करियर के अवसर विषय को लेकर हुआ सेमिनार…
सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला स्थित महिला महाविद्यालय में आईआईसी सेल के तत्वावधान में उद्यमी के रुप में करियर का अवसर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य वक्ता प्राचार्या डॉ स्पार्कलीन देई रही। उन्होंने छात्राओं को अपनी प्रतिभा को एक अच्छे उद्यमी बनाने में लगने की सलाह दी। जिससे समाज और देश का विकास हो सके। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे आस-पास बहुत ऐसे महत्वपूर्ण पौधे है, जिनका महत्व हम समझ नहीं पाते हैं, लेकिन वे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होते हैं।
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कुछ ऐसा सोचें व उस पर काम करें, जिससे आस-पास की समस्याओं का निदान हो सके। सेमिनार में वाणिज्य विभाग के शिक्षक मनोज कुमार ने कहा कि केवल सरकारी सेवा के बारे में मत सोचें बल्कि उद्यमी बनने पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कि सरकारी सेवा में आपकी आय सीमित होती है, दूसरी ओर उद्यमी में आय असीमित होती है। उन्होंने कई उदाहरण देकर छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। मंच का संचालन इतिहास विभाग के शिक्षक चन्द्रशेखर राय ने किया।
इस अवसर पर राजनीतिक विभाग के शिक्षिका चम्पा पॉल, इतिहास विभाग के शिक्षिका हेमा सुजाता लकडा, भूगोल विभाग के शिक्षिका प्रेमा नूतन, हिन्दी विभाग के शिक्षिका डॉ श्वेत लता तथा महाविद्यालय के सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहे।