Spread the love

बहरागोड़ा: आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा रासलीला धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बाजार अंतर्गत रसिकपुर स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सेवा समिति द्वारा आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा रासलीला धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. इस अवसर पर बामडोल स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट से गाजे बाजे व संकीर्तन मंडली के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इस कलश यात्रा के अवसर पर कई गांवों से आए हुए भक्त शामिल हुए .वहीं भक्तों ने अपने हाथों पर झंडा व माथे पर कलश लिए भगवान का जय जय कार के नारे लगाये. जिससे पूरा बाजार क्षेत्र भक्तिमय में तब्दील हो गया. वही कलश स्थापना के पश्चात काशी, प्रयागराज, हरिद्वार, बॉक्सर आदि अन्य तीर्थ क्षेत्र से आए पुजारी द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत तरीके से पूजा अर्चना प्रारंभ किया गया. वहीं शाम को भक्त जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर कोमेटी की ओर से शिव शंकर पांडे, आसिष महापात्र, अनूप जेना,जीकु माइती, श्रीकांत पांडे, बौध्री विशाल पाठक, लख्मी कांत तिवारी, संतोष पासवान समेत कोमेटी के सेंकडों सदस्य यज्ञानुष्ठान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed