Spread the love

डीएफओ से मुलाकात कर पद्मश्री जमुना टुडू ने सौंपा ज्ञापन, साल पेड़ कटाई के लिए संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) पद्मश्री जमुना टुडू सोमवार को डीएफओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि चाकुलिया वन क्षेत्र के मुढ़ाल गांव में राधे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा स्वर्णरखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत भूमिगत नहर निर्माण कार्य करने के दौरान कई साल पेड़ों की कटाई की गई है. साथ ही कहा की वे और वन सुरक्षा समिति की महिलाएं जहां साल पेड़ को अपना भाई मानकर हर वर्ष रक्षा बंधन में पेड़ में राखी बांधकर साल पेड़ और जंगल की सुरक्षा करने का संकल्प लेती है, वहीं संवेदक द्वारा बगैर सूचना दिए योजना निर्माण कार्य के दौरान कई साल पेड़ को काट दिया गया है जो गलत है. श्रीमती टुडू ने अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements