Spread the love

चाकुलिया: फालदोहा गांव में तालाब के पास से मिला अजगर सांप, क्यूआरटी टीम ने अजगर सांप को पकड़कर छोड़ा जंगल में सुरक्षित

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया वन क्षेत्र स्थित बीरदोह पंचायत अंतर्गत फालदोहा गांव के तालाब के समीप बीती शाम एक अजगर सांप के निकलने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया. इस दौरान ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दिया. उसकी जानकारी मिलते ही क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचकर अजगर सांप को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक फालदोहा गांव में एक पाइप के भीतर करीब सात से आठ फीट लंबा अजगर सांप घुसा हुआ था. इसी बीच वह पाइप से बाहर निकल गया था तभी तालाब में गए लोगों की नजर अजगर सांप पर पड़ी थी.

Advertisements
Advertisements
Advertisements