Spread the love

काठीकुंड में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन । विधायक आलोक सोरेन ने खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाया  . . .

शरिपोर्ट : झंटू पाल

काठीकुंड :- प्रखंड के झिकरा पंचायत बड़ा भालकी गांव में फ्रेंड फुटबॉल क्लब बड़ा भालकी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । फाइनल समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन उपस्थित थे ।

विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी दर्शकों को क्रिसमस और नया साल का शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों को खेल भावनाओं में मजबूती के साथ आगे चलने कहा ।

अतिथि के रुप में मुखिया प्रतिनिधि -दुलाल बेसरा, वार्ड सदस्य हाराधन सोरेन, झामुमो प्रखंड सचिव सिमोन टुडू, सुरज कुमार मरांडी, फिरोज हांसदा आदि उपस्थित थे । फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर केंद्र पहाड़ी जमाई टीम को पंचायत मुखिया प्रतिनिधि -दुलाल बेसरा के द्वारा 10 हज़ार रुपए और द्वितीय स्थान पाने वाले टीम को क्लब के जेम्स सोरेन 7 हज़ार रुपए और तृतीय पुरस्कार सालदाहा, चतुर्थ पुरस्कार ओटो टीम को दो हज़ार रुपए वार्ड सदस्य के द्वारा दिया गया ।

आयोजन को सफल बनाने के लिए क्लब के अध्यक्ष आयनुस मरांडी, उजवाल सोरेन, दीपक सोरेन, अरुण मरांडी, अजय हांसदा आदि मुख्य रूप से भागेदारी निभाया।

Advertisements

You missed