नामकुम के ककड़ा में 6 एकड़ में लगे पोस्ता की खेती को नष्ट किया
रांची (रिपोर्ट : अर्जुन प्रमाणिक) नामकुम थाना क्षेत्र के हुवांगहातु पंचायत के ककड़ा में 6 एकड़ में लगे पोस्ता की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया। नामकुम के विभिन्न सुदुरवर्ती पंचायत में जंगल से सटे सैकड़ों एकड़ में पोस्ता की खेती की गयी है। लेकिन पोस्ता के फल से उसका रस निकालने से पहले ही पुलिस बड़ी कार्रवाई कर फसल को नष्ट करने का अभियान चला दी है। इस कार्रवाई से खेती करनेवालों में हड़कंप मच चुका है। जहां जहां खेती की गयी है वहां गांव के इंट्री प्वाईंट पर पुलिस पर निगरानी रखने के लिए कई खबरी भी तैनात कर दिए जाते हैं ताकि पुलिस के आने की सूचना तुरंत मिल सके और खेती करनेवाले खेत के समीप से फरार हो सके। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का प्रयास है कि गैरकानूनी ढंग से लगाए गए फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया जाए। उन्होंने आम ग्रामीणों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की है।