Spread the love

काठीकुंड : कोल ब्लॉक के खिलाफ आक्रोश तीस गांव में ग्राम सभा को सशक्त करने का निर्णय

रिपोर्ट : झंटू पाल

दुमका जिला के काठीकुड प्रखंड के बड़ा चापुड़िया पंचायत अंतर्गत छोटा भुईभंगा गांव में शुक्रवार को तीस गांव में कोल ब्लाक सर्वे और कोयला खदान के विरोध में रैयतों ने बैठक आयोजित किया गया। जिसमें गांवों के रैयत उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, सभी गांवों में कोल ब्लॉक सर्वे और कोयला खदान के खिलाफ ग्राम सभा का गठन कर सशक्त किया जायेगा । बैठक में लोकसभा सांसद , विधायक और जिला प्रशासन को आवेदन देकर कोल ब्लॉक सर्वे को रोकने की मांग करने की बात कही गई। जानकारी के अनुसार, बीते कई दिनों से विभिन्न गांव मे चल रहें ड्रोन सर्वे के खिलाफ ग्रामीणों गोलबंद हुए । ग्रामीणों द्वारा अब बड़ा चापुडिया पंचायत के किसी भी गांव में अनजान व्यक्ति के लिए प्रवेश निषेध किया गया।

जानकारी के अनुसार ड्रोन सर्वे में, पचवाड़ा साउथ कोल ब्लॉक नेवली उत्तर प्रदेश पॉवर लिमिटेड द्वारा पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत निर्धारित शर्तों के अनुपालन करते हुए गोपीकान्दर प्रखंड के मोहुलडाबर, कुंडापहाड़ी और चिरुडीह गांवों में स्थित पचूवाड़ा साउथ कोल ब्लॉक परियोजना स्थल के 10 किलोमीटर दायरे में स्टेज एक नामक एक अध्ययन कर रहा है। अध्ययन में एक व्यापक जलग्रहण, क्षेत्र उपचार योजना, मृदा एवं नमी संरक्षण योजना तैयार करने के लिए उन्नत एलo आई. डी. ए. आर. तकनीक (ड्रोन सर्वेक्षण) का उपयोग करके डिजिटल एलिवेशन मॉडल (डी. ई. एम.) तैयार करना शामिल है। क्षेत्र सर्वेक्षण के पश्चात योजनाओं को परियोजना की लागत से वन विभाग द्वारा लागू किया जा सके। योजनाओं का उद्देश्य परियोजना स्थल से 10 किलोमीटर दायरे मे आने वाले सभी गांवों को लाभान्वित करना है।

बता दें कि, यह पहल क्षेत्र मे जल संसाधनों जैसे नाला, तालाब आदि के विकास का समर्थन करेगी, वनस्पति आवरण को बढ़ाएगी और प्रभावी मृदा नमी संरक्षण सुनिश्चित करेगी।जिससे क्षेत्र को पारिस्थितिक और सामाजिक – आर्थिक विकास में योगदान होगा।

Advertisements

You missed