45 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद
झंटू पाल
काठीकुंड: काठीकुंड थाना क्षेत्र भीटरा गांव के फुटबॉल मैदान के समीप एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ में लटकता हुआ देख कर , स्थानीय ग्रामीणों ने काठीकुंड पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पेड़ से लटकती शव को उतार कर अपने कब्जे में लिया परिजनों के आवेदन के पश्चात् शव को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजा गया। बता दे की मृतक के पहचान दुमका मुफस्सिल थाना अंतर्गत राजबंध गांव के सोमाई टुडू के रूप हुआ है। थाना प्रभारी त्रिपुरारी ने बताया की मृतक सोमाई टुडू के पुत्र गुलियस टुडू ने आवेदन देकर बताया की मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं था। प्रभारी ने आगे बताए की पुलिस मामले की जांच कर रही है।।