Spread the love

अनगड़ा अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज शिविर आयोजित
रिपोर्ट अर्जुन कुमार प्रमाणिक
राँची । भुमि सुधार उप समाहर्ता राँची मुकेश कुमार के देखरेख में  रविवार को अनगड़ा प्रखंड  में दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया । उप समाहर्ता मुकेश कुमार ने बताया 10 डिसमिल तक कि भुमि का एक लिस्ट निकाला गया था जिसमें 10 डिसमिल तक का भुमि का नामांतरण लम्बित है सभी का प्राइटी करके 176 मामलों का चयन किया गया था 145 आवेदन को स्वीकृत किया गया  अलग अलग कारणों से 18 को रिजेक्ट किया गया  13 अभी लम्बित है जो भी आवेदन यहां अस्वीकृत हुआ है उसका कारणों का समीक्षा किया जाएगा आवेदकों से येही अपील किया गया है वह पुनः इसके विरुद्ध अपील करें उसका कारणों का समीक्षा करके  उसपर कार्यवाई की जाएगी । दाखिल खारिज शिविर में मुख्य रूप से  अंचलाधिकारी राजु कमल अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी सुखदेव कच्छप , राजस्व कर्मचारी इम्तियाज अंसारी समेत कई  दर्जन ग्रामीण मौजूद रहें ।

You missed