जमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने गांजा तस्कर करने वाले को देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ दबोचा
रिपोर्ट : दीप पाल
जमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने मंगलवार को गांजा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने घाटशिला निवासी करमू मानकी उर्फ करण मांझी (38) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और 1 किलो 865 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 35 हजार रुपये बताई जा रही है।
एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि टेल्को थाना क्षेत्र में विशेष गश्ती टीम हुडको से थीम पार्क की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से अवैध हथियार और गांजा से भरा बैग बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा लाकर तस्करी करता है। साथ ही उसने एक और तस्कर के नाम का खुलासा किया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले की जांच जारी है।