झारखण्ड कुरमी महासभा प्रदेश कार्यसमिति की
बैठक सम्पन्न , राजपाल को सौंपे ज्ञापन
रिपोर्ट : अर्जुन कुमार प्रमाणिक
राँची । झारखण्ड कुरमी महासभा प्रदेश कार्यसमिति की
बैठक पटेल भवन हरमू रांची में हुई, जिसकी अध्यक्षता
झारखण्ड कुरमी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर
महतो एवं संचालन महासभा के महासचिव कारीनाथ महतो ने किया । मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष वी० एस० निरंजन, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी० एल० गैंगवार तथा ब्रज किशोर गौधी शामिल हुए। झारखंड में जातीय जनगणना करवाने के टोटेमिक कुरमी / कुड़मी (महतो) जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचिबद्ध करने एवं कुरमाली भाषा को संविधान की 8 वीं अनुसूचि में शामिल करने की मांग की गई। साथ ही कुरमी समाज भवन निर्माण हेतु, राँची रिंग रोड के अन्दर 242 डी जमीन का रजिस्ट्री, भवन निर्माण कार्य का शुभारम्भ झारखंड कुरमी महासभा द्वारा बनाएँ गये ट्रस्ट (SVSD)
का अधिक से अधिक ट्रस्टी एवं अंशदानी बनाने,
जिन जिला समितियों का कार्यकाल पूरा हो चुका
उनका पुनगर्ठन, सदस्यता बढानें एवं झारखंड कुर्मी
महासभा का प्रदेश सम्मेलन कराने का विचार हुआ ।
कुरमी महासभा का पन्द्रह सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से
मिलकर झारखंड के कुरमी / कुड़मी को अनुसुचित
जनजाति (ST) की सूचि में सूचिबद्ध करने का मांगपत्र
सौंपा । प्रतिनिधिमण्डल में विधायक रोशन लाल
चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर महतो, प्रदेश महासचिव
कारीनाथ महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन महतो प्रदेश
संयुक्त सचिन देवकी एवं रामलाल महतो,डा. धनंजय कुमार, चन्द्रमोहन चौधरी, सकलनाथ महतो,महेन्द्र कुमार महतो के अलावा अखिल भारतीय कुरमी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी. एस. निरंजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी. एल. गंगवार, निलम निरंजन, चित्रलेखा गंगवार एवं अनिल कुमार पटेल शामिल हुए । मौके पर रोहित कुमार पटेल, सृष्टिधर महतो, उपेन्द्र सिंह धनेश्वर महतो, सेवालाल महतो, बिमला देवी सर्वेश कुमार, भागीरका महतो, दामोदर महलो रामेश्वर महतो उमेश कुमार महरो, बाल कुमार महो डा. रामनारायण सिंह पटेल, भोजेन्द्र मण्डलाम सैकडों लोग शामिल हुए।
