Spread the love

महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर का सुन्दरीकरण कार्य प्रारंभ

बहरागोड़ा संवाददाता : देबाशीष नायक

बहरागोड़ा । प्रखंड  के साकारा पंचायत अंतर्गत शासन गांव में शिव मंदिर से लोगों का आस्था जुड़ा है. बता दें कि ये मंदिर  100 साल पुराना बताया जाता है । वर्तमान में इस मंदिर को  बाबा अंबेश्वर शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है.प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर का  सुन्दरीकरण  कराया जाता है और विद्युत सज्जा किया जाता है  मंगलवार सवेरे से गांव के सभी लोग इस कार्य में जुटे हुए हैं । शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में  सुबह से जलाभिषेक करने के लिए भीड़ उमड़ती है. मान्यता है यहां श्रद्धालुओं द्वारा मांगी गई मन्नत पूरी होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में  सुमित्रा जाना, राजशकुमार नायक, बिश्वनाथ दलिए, बापि नायक, सुब्रतो जेना,अनुराग उपाध्याय, चंद्रशेखर दास, शशांखो शेखर दास, श्रीकांत प्रहराज, त्रिगुणशंकर  नायक, शिवशंकर घोष एवं  ग्रामीण पुरा मेहनत कर रहें हैं ।