सरायकेला। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को बुलाई गई भारत बंद को लेकर सरायकेला में किसान भी एकजुट दिखे। इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों ने भारत बंद के समर्थन में पारंपरिक वेशभूषा में कृषि औजारों के साथ रैली निकाली। एसडीओ कोर्ट मोड से शुरू होकर किसानों की रैली पुराने बस स्टैंड चौक पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान किसानों द्वारा देश के किसान और कृषि हित में केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानून को रद्द करने की मांग करते हुए नारे लगाते रहे। और एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग भी करते रहे।
Advertisements
Advertisements