Spread the love

कोवाली क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, युवती की मौत, प्रेमी पर हत्या का शक

रिपोर्ट : दिप पाल 

जमशेदपुर : कोवाली थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के दौरान बाइक से गिरने से युवती प्रमिला सरदार (21) की मौत हो गई। वह अपने प्रेमी सागर के साथ बाइक पर सवार थी। घटना के बाद सागर युवती के शव को एमजीएम अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया।

मंगलवार दोपहर को जब घटना की जानकारी प्रमिला के परिवार वालों को मिली, तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां युवती का शव शीतगृह में रखा मिला। मृतका के भाई रॉबीन सरदार ने बताया कि प्रमिला रसूनचोपा की रहने वाली थी और किसी परिचित के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। कुछ समय बाद दुर्घटना की सूचना मिली।

रॉबीन सरदार ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद सागर उसकी बहन को छोड़कर भाग गया, जिससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रेमी सागर, जो जादूगोड़ा का निवासी है, उसकी तलाश जारी है। फिलहाल शव एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।

You missed