Spread the love
  • डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट एवं एक की मौत मामले में सात आरोपी गिरफतार

दुमका ब्यूरो रिपोर्ट

दुमका । दुमका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डायन बिसाही मामले में मारपीट एवं एक की मौत के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में पुलिस विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकड़िया में बीते सोमवार को डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए बथना राणा एवं उसके पुत्र नरेश राणा को बिजली के खंभे में बांधकर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस के द्वारा दोनों को जख्मी हालत में पाकर उनके परिजन के साथ इलाज हेतु फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका लाया गया था| जहां इलाज के दौरान नरेश राणा की मौत हो गई। मारपीट के मामले में मृतक के परिजनों द्वारा मुफस्सिल थाना में 8 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या 34 / 2025 दिनांक 4.3.2025 धारा 191 (2)/(3)/190/115(2)/117(2)/117(4)/103(2) बी एन एस एवं 3/4 डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) सह मुफस्सिल थाना प्रभारी डॉ सैयद मुस्तफा हाशमी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई व सघन छापेमारी करते हुए इस कांड में संलिप्त 7 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। गिरफ्तार अपराधियों में गुलाब मडै़या, बबलू मडै़या, लाल बाबू मड़ैया उर्फ चुन्नू मड़ैया, रवि मड़ैया, चारों पिता दीपक मड़ैया, अनीता देवी पति गुलाब मड़ैया, अंजली देवी पति लाल बाबू मड़ैया, दीपक मड़ैया उर्फ ढीबू मड़ैया, पिता मंगला मड़ैया सभी साकिन पकड़िया, मुफस्सिल थाना दुमका है। छापेमारी दल द्वारा गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल खून लगे डंडे को भी बरामद कर लिया गया है। छापेमारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) सह मुफस्सिल थाना प्रभारी डॉ सैयद मुस्तफा हाशमी, पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार, थाना प्रभारी दिग्घी, पुलिस और निरीक्षक नंदन कुमार सिंह सहित मुफस्सिल थाना के अन्य पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल रहे।