Spread the love

घाटशिला : मौभण्डार के फुलपाल रेलवे फाटक पर फ्लाइ ओवर ब्रिज बनने की हो रही है तैयारी…

✍️ …दीपक नाग

विगत कुछ वर्षों में रेलवे का विकास कार्य छोटे – छोटे कस्बों और पंचायती शहरों में भी देखा जा रहा है। वर्ना, देश के आधा से ज्यादा गांवों में रहने वाले लोगों को क्या पता होगा कि, भारतीय रेल का यह स्वरूप भी होता है। साठ – सत्तर सालों बाद ही सही पर नजर तो आने लगा है ।

लगभग एक साल से सुना जा रहा था कि, मौभण्डार के फुलपाल होते हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग जाने वाली सड़क के बीच में जो रेलवे फाटक है, वह रेलवे के द्वारा हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा ।‌ क्यों कि, फुलपाल के इस सड़क पर भारतीय रेल की ओर से फ्लाइ ओवर ब्रिज बनने की कवायत सुरु हो चुकी हैं।‌ इधर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण और सर्वेक्षण करते देखा गया ।

बतादूं कि, घाटशिला के दो रेलवे फाटक पहले ही बंद कर दिया गया है।‌ यातायात व्यवस्था के लिए ओवर ब्रिज और अंडर पास का निर्माण पहले ही हो चुकी है ।‌ लगभग दो दशक से भी पहले घाटशिला के गोपालपुर रेलवे फाटक को बंद कर फ्लाइ ओवर ब्रिज और लगभग तीन साल पहले घाटशिला के काशिदा रेलवे फाटक को बंद कर अंडर पास यातायात सुविधा के लिए बनाया गया है । अब फुलपाल रेलवे फाटक की बारी है ।‌ जिस पर विभागीय टीम को निरीक्षण और परिक्षण करते देखा गया है ।

सर्वेक्षण करते टीम के लोगों से बात करने पता चला कि, अभी केवल निरीक्षण और सर्वे चल रहा है । कितनी लंबी यह बनेगी और इसकी निविदा कब निकलेगी और कब विकास कार्य आरंभ होगा यह स्पष्ट नहीं कह पाया ।‌

कहा जाता है कि, सरकारी विकास कार्य है अधिक रफ्तार का आशा रखना करना ठीक नहीं है । क्यों कि, घाटशिला रेलवे स्टेशन के परिसर में यानी आगे की ओर, पीछले दो सालों से रेलवे का एक निर्माण कार्य चल रहा है, जो आज तक आधा – अधुरा पड़ा हुआ है । जिससे कि यात्रियों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और बाहर से देखने पर रेलवे स्टेशन का चेहरा भी अद्भुत दिखता है ।

बहरहाल, फुलपाल रेलवे फाटक के वहां फ्लाइ ओवर ब्रिज का काम कब आरंभ और खत्म होगा यह तो जिम्मेदार लोग ही सटीक बता सकते हैं, जिन्हें कार्य को अमली जामा पहनना है ।

You missed