जमशेदपुर : उलीडीह में महिला साइबर ठगी की शिकार, खाते से निकाले गए 25 हजार रुपये
रिपोर्ट : दीप पाल
जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां शर्मा लाइन निवासी संगीता सिंह को ठगों ने 25 हजार रुपये की चपत लगा दी। इस मामले में उन्होंने उलीडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, संगीता सिंह ने ऑनलाइन पार्सल मंगाया था और भुगतान के लिए गूगल पर संबंधित वेबसाइट का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। उन्हें 8002433758 नंबर मिला, जिस पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देर बाद 8472875367 नंबर से फोन आया, जिसमें व्यक्ति ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया और ऑनलाइन पेमेंट के लिए बैंक से जुड़ी जानकारी मांगी। इस बीच उनके खाते से 25 हजार रुपये की निकासी हो गई।
घटना के बाद संगीता सिंह ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे ऑनलाइन पेमेंट या कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय सतर्क रहें और अपनी बैंकिंग जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें।