Advertisements
Spread the love

चाकुलिया: स्वतंत्रता सेनानी एवं हूल विद्रोह के नायक शहीद चानकु महतो का 169वें शहादत दिवस आगामी 15 मई मनाने को लेकर तैयारी जोरो पर

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत स्थित भालुकबिंदा गांव के समीप आगामी 15 मई को स्वतंत्रता सेनानी एवं हूल विद्रोह के नायक शहीद चानकु महतो के 169वें शहादत दिवस के अवसर पर शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के तत्वावधान में मूर्ति का अनावरण को लेकर तैयारी जोरो पर है. इसकी तैयारियों में शहीद चानकु महतो स्मारक समिति जोर सोर से जुटी हुई है. इस कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है.

ज्ञात हो कि मूर्ति अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल होंगे. वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के सांसद डॉ ज्योर्तिमय सिंह महतो और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी होंगे. इसकी जानकारी शहीद चानकु महतो स्मारक समिति के सदस्य चंदन महतो ने दी है.

You missed