Spread the love

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र टू मुरुप में शनिवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पीवी व डीपीटी बूस्टर का टीका दिया गया जबकि गर्भवती माताओं को टीटी का टीका दिया गया।

शिविर में गर्भवती माताओं को सही पोषण की सलाह दी गई। शिविर में उपस्थित सीएचओ निशा खलखो व एएनएम लक्ष्मी हेम्ब्रम द्वारा गर्भवती माताओं का नियमित चेकअप भी किया गया जिसमें माताओं का एएनसी जांच,बीपी,सुगर,हीमोग्लोबीन व कोरोना का जांच किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका अनुराधा होता,सहायिका बेहुला देवी,सहिया साथी कल्पना होता व रीना महतो द्वारा धात्री माताओं,गर्भवती महिलाओं और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के सही पोषण की जानकारी देते हुए संतुलित आहार सेवन करने की बात कही गयी। शिविर में ग्रामीणों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए त्योहारी मौसम में स्वच्छता पर ध्यान देने एवं सामाजिक दूरी पालन करने की सलाह दी गई।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…