मिली जानकारी के अनुसार पूजा करने के दौरान पैर फिसलने से नदी में बह गई.
जमशेदपुर (दीप) : बुधवार की शाम करीब छह बजे गोलमुरी टाटा लाइन की एक 50 वर्षीय महिला को साकची हाथीघोड़ा मंदिर के पास लोगों ने सुवर्णरेखा नदी में बहते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस को इसकी तुरंत सूचना दी गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को तुरंत नदी से निकाल लिया गया और उसकी जान बचाई जा सकी. हालांकि एमजीएम में इलाजरत महिला अभी भी बेसुध है. वह किसी तरह अपने पति का नाम और एक मोबाइल नंबर बता पाई. जिसके बाद परिजनों को संपर्क किया गया. महिला के पति का नाम गोपाल दास है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, महिला लखी पूजा करने नदी गई हुई थी, तभी वह नदी में फिसल गई. जिसके बाद गांधी घाट के पास लोगों ने उसे नदी में बहते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी और महिला को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से नदी से निकाला गया. एमजीएम अस्पताल में महिला को ऑक्सीजन पर रखा गया है. हालांकि अभी अस्पताल में साकची थाना के एएसआई धर्मेंद्र प्रसाद पहुंचे हैं, परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके पहुंचने के बाद ही घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.