पाकुड़
सुमित कुमार
संथाल परगना प्रक्षेत्र दुमका के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने गुरुवार को मुफ्फसिल थाना का निरीक्षण किया। जहाँ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दि गई।इस दौरान उन्होंने मुफ्फसिल थाना के विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी को दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र पडता है।जिस कारण विशेष चौकसी बरतने के अलावा कई तरह दिशा निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है। डीआईजी श्री मंडल ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन पहुँचे जहां रद्दी हो रहे पुराने वाहनों का जायजा लिया। इस मौके पर एसपी एचपी जनार्दनन, एसडीपीओ अजित कुमार विमल, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
