Spread the love

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्य सरकार पर पंचायत चुनाव में देरी को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है, कि राज्य में भ्रष्टाचारियों के लिए भ्रष्टाचारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने के लिए सरकार बनी है, ताकि केंद्र सरकार खद्वारा गावों एवं शहरी निकायों के विकास के लिए भेजे जाने वाले पैसों का बंदरबांट किया जा सके.

उन्होंने बिहार एवं यूपी का उदाहरण देते हुए कहा कि दोनों ही राज्यों में पंचायत चुनाव हो चुके हैं, ताकि केंद्र के 15 वें वित्त आयोग का पैसा सीधे पंचायत को मिल सके, मगर झारखंड सरकार पंचायत के पैसों को पंचायत तक नहीं पहुंचने देना चाहती है. उन्होंने अविलंब राज्य सरकार से राज्य में पंचायत चुनाव कराए जाने की मांग की. रधुवर दास ने राज्य में अफसरशाही को हावी और बेलगाम बताया.

Advertisements

You missed