ट्रैफिक जांच देख कर भाग रहे स्कूटी सवार ने 2 पुलिसकर्मियों को मारी टक्कर, तीनों घायल..
सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर मुखी पोखर के समीप ट्रैफिक जांच के दौरान विरामचंद्रपुर निवासी 35 वर्षीय पुकला पूर्ति नामक स्कूटी सवार युवक ने भागने के क्रम में दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ड्यूटी पर तैनात जवान अरविंद कुमार सुमन व एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पुकला पूर्ति भी बुरी तरह घायल हो गया. ट्रैफिक पुलिस के अन्य जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल जवानों को छोड़ पहले गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार पुकला पूर्ति को सदर अस्पताल भिजवाया. वहीं घायल जवानों की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक प्रभारी सुषमा कुमारी भी दल- बल के साथ मौके पर पहुंची और घायल जवान अरविंद कुमार सुमन को अपने साथ बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले गई. साथ ही उन्होंने घायल स्कूटी सवार को भी बेहतर इलाज मुहैया कराने हेतु जवानों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. स्कूटी सवार की स्थिति नाजुक बनी हुई है उसके सर पर गंभीर चोटें आई है. जबकि जवान अरविंद कुमार सुमन के पैर में गंभीर चोट लगी है. संभावना जताई जा रही है, कि उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि स्कूटी सवार पुकला पूर्ति सरायकेला की ओर से विरामचंद्रपुर स्थित अपने गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान खरसावां रोड में ट्रैफिक जांच लगाई गई थी. जिसे देख वह भागने लगा. इसी क्रम में 2 जवानों को टक्कर मार दी. जिससे तीनों घायल हो गए.