बीमारी से ग्रस्तित 41 वर्षीय संजय सिंह सरदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया
सरायकेला-खरसवां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत महुलटांड़ वार्ड संख्या 8 के महतो पाड़ा में एक 41 वर्षीय युवक संजय सिंह सरदार ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर आदित्यपुर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है ।
वही मृतक के परिजन ने बताया कि बीते रात को वह अपने बहनोई के घर से खाना खा कर आया था लेकिन सुबह जब नाश्ते के लिए नहीं पहुंचा तो उसके बहनोई ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया के वावजूद कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की को तोड़ा गया देखा की संजय सिंह सरदार रस्सी के फंदे से लटका हुआ है । फिलहाल क्षेत्र के वार्ड पार्षद असित मांझी घटना स्थल पर अपने कार्यकर्ता के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को सामाजिक सहयोग प्रदान बात कही। वही मृतक के बहनोई ने बताया कि गई वर्षो से टीवी बीमारी से ग्रस्ती है संजय को आंखो से कम दिखाई देने लगा था जिससे वह काफी तनाव में रहता था। आदित्यपुर थाना मामले की जांच में जुटी है फिरहाल शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेजा गया ।
