Spread the love

सरायकेला थाना एक बार फिर हुआ दागदार, सरायकेला थाने के तथाकथित खबरी एसपीओ दिनेश साहू के अनैतिक दबाव के कारण 16 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कुदकर दी जान, परिजनों सहित आक्रोशित सरायकेलावासियों ने थाने का किया घेराव, एसपी ने सरायकेला थाना प्रभारी को किया निलंबित…

सरायकेला थाना के खबरीलाल के दबाब पर 16 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर किया आत्महत्या, थाना में 6 घंटे तक ग्रामीणों ने किया हंगामा और घरना प्रर्दशन, एसपी ने किया थाना प्रभारी को निलंबित….

 

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला थाने के बाल मित्र हाजत में नाबालिग द्वारा किए गए आत्महत्या से चर्चित सरायकेला थाना में एक बार फिर से एक और नाबालिग को आत्महत्या के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें सरायकेला बाजार का रहने वाला 16 वर्षीय युवक सागर राणा ने सीनी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद मृत युवक के परिजनों सहित आक्रोशित सरायकेलावासियों ने युवक के शव को लेकर सरायकेला थाने का घेराव कर दिया।

इस दौरान जमकर हंगामा करते हुए सरायकेलावासियों द्वारा मृत युवक सागर राणा के आत्महत्या के लिए कारण रहे सरायकेला थाने के तथाकथित खबरी एसपीओ दिनेश साहू पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग करते रहे। वही मृतक सागर राणा की मां उमा राणा ने सरायकेला थाने में लिखित शिकायत कर दिनेश साहू और सरायकेला थाना प्रभारी के ऊपर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई करने और अपने परिवार को उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है।

क्या है मामला- . इस संबंध में मृतक सागर राणा की मां उमा राणा ने सरायकेला थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया है कि बीते बुधवार की शाम तकरीबन 5ः 05 बजे दिनेश साहू उसके घर स्थित किराने की दुकान पर आकर सागर के बारे में पूछताछ किया गया। दिनेश द्वारा मांगे जाने पर 13 वर्षीय पुत्री मैना राणा द्वारा अपने बड़े भाई सागर का मोबाइल नंबर दिनेश को दिया गया। मां उमा राणा ने जब दिनेश साहू से मामले की जानकारी ली तब उसने बताया कि सागर के पास एक चोरी का मोबाइल है। जिसके लिए उसे जेल हो जाएगा। अगर वह ₹50000 लेकर थाना प्रभारी के पास मेरे साथ चलेगा तो आपके पुत्र को हम बचा लेंगे। इसके बाद दिनेश दो बार सागर को खोजते हुए उनके घर गया। पुत्री मैना राणा द्वारा अपने भाई सागर को कई बार फोन करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। उन्होंने बताया कि मैं से फोन नंबर लेने के बाद दिनेश साहू उनकी दुकान के बाहर ही खड़ा होकर सागर को डरा धमका रहा था। रात्रि लगभग 12:05 बजे एक कॉल आया। जिसे पुत्री मैना राणा द्वारा रिसीव करने पर सूचना मिली कि सागर राणा का शव सीनी स्टेशन के आसपास पड़ा हुआ है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके मृत पुत्र सागर राणा को आत्महत्या के लिए दिनेश साहू एवं सरायकेला थाना प्रभारी द्वारा मजबूर किया गया है।

6 घंटे तक सरायकेलावासियों ने किया प्रदर्शन 
मामले से आक्रोशित मृत युवक के परिजनों सहित सरायकेलावासी गुरुवार को लगभग 6 घंटे तक सरायकेला थाने के सामने डटे रहे। और दिनेश साहू की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सरायकेला थाना प्रभारी को निलंबित किए जाने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ। और परिजन शव को अपने साथ ले गए। इस दौरान सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी भी थाना पहुंचकर मृतक सागर राणा की मौत के मामले में उसके परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर थाना के समक्ष बैठ गए। जिसके बाद सरायकेला बाजार बंद कराए जाने की कवायद भी की गई।

विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य रहे साथ:. घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य घटनास्थल सीनी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के शव को लेकर जीआरपी और आरपीएफ में आपस में चल रहे खींचतान को सुलझाते हुए मृतक का शव एंबुलेंस द्वारा सरायकेला पहुंचवाया। और मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि दिनेश साहू की शिकायत लगातार मिलती रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन करते हुए दिनेश साहू पर आवश्यक कार्रवाई करें। अन्यथा की स्थिति में इसकी सूचना मंत्री चंपाई सोरेन सहित राज्य सरकार को दी जाएगी।

घर का इकलौता बेटा था सागर:
मृतक सागर राणा के पिता का देहांत 2 वर्ष पूर्व हो गया था। और वह अपने माता और बहन के साथ रहते हुए परिवार संचालन में सहयोग कर रहा था। सागर अपने घर का इकलौता बेटा था।

Advertisements

You missed