Spread the love

बारीडीह के प्रकाशक विक्रेता पर 75 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज…

69 लाख का चेक देकर बैंक में करा दिया ‘स्टॉप पेमेंट’

दीप पोल आदित्यपुर:

जमशेदपुर: जुगसलाई के चर्चित कारोबारी कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने टाटा फाउंड्री काॅलोनी, विद्यापति नगर बारीडीह के निवासी और कावेरी एजुकेशनल बुक्स के निदेशक निर्मल कुमार सिंह पर 75 लाख रुपये (75,26,368 रुपये) की घोखाधड़ी और गबन करने के आरोप में जुगसलाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कृष्ण मुरारी अग्रवाल आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के चैथे फेज में एसजी प्रिंट एन पैक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के डायरेक्टर हैं.

उनका आवास जुगसलाई में है. निर्मल कुमार सिंह उनकी कंपनी के साथ कई सालों से कारोबार कर रहे थे, लेकिन बाद में उनकी नीयत में खोट आ गया. उन्होंने कई बार परचेज ऑर्डर देकर किताब प्रिंट करवाया, लेकिन उसके एवज में पैसे नहीं चुकाए और बकाया रकम बढ़ते-बढ़ते 75 लाख रुपये से ज्यादा हो गयी. तगादा करने पर वे बहानेबाजी करने लगे और बहुत ज्यादा जोर डालने पर उन्होंने कृष्ण मुरारी अग्रवाल को 30 अक्टूूबर, 2023 को 69,17,89 रुपये का चेक जारी किया और बाकी रकम का भुगतान बाद में करने का वादा किया.

आपसी विश्वास में कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने चेक ले लिया लेकिन उनकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने बैंक में चेक डाला तो पता चला कि निर्मल कुमार सिंह ने पहले ही बैंक को ‘स्टॉप पेमेंट’ का निर्देश दिया हुआ था. अंततः इतनी बड़ी रकम का चेक बाउंस हो गया. और कोई रास्ता न देख आखिरकार कृष्ण कुमारी अग्रवाल ने निर्मल कुमार सिंह के खिलाफ जुगसलाई थाने में 16 दिसंबर, 2023 को 75,26,368 रुपये की धोखाधड़ी कर पैसे गबन करने के आरोप में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई. यह मुकदमा आईपीसी की धारा 406,420 के तहत दर्ज किया गया.एफआईआर दर्ज होने के बाद जुगसलाई पुलिस हरकत में आई लेकिन इसके बाद से निर्मल सिंह पुलिस के सामने पेश तक नहीं हुए हैं एवं भागते फिर रहे हैं।

Advertisements

You missed