Spread the love

ट्रक व हाइवा में भीषण टक्कर, हाईवा चालक घंटों घायल अवस्था में फंसा रहा, घायलों को भाजपा नेता मधुसूदन गोराई ने निकाला और एमजीएम भेजा…

चांडिल कल्याण पात्रा: थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर नरगाडीह में शाम को ट्रक व हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे हाइवा के चालक अंदर केबिन में फंस गया था। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे पर रांची से जमशेदपुर की ओर आ रही 12 पहिया ट्रक को अनियंत्रित हाइवा ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद हाइवा का चालक वाहन के केबिन में ही फंस गया था। मौके पर हाइवे से गुजर रहे भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने अपना वाहन रोककर घटना की जानकारी ली।

वहीं, मधुसूदन गोराई ने अपने समर्थकों की मदद से वाहन के भीतर फंसे हाइवा चालक को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। मधुसूदन गोराई ने स्थानीय वाहन के सहयोग से घायल हाइवा चालक को इलाज के लिए एमजीएम भेजवाया। घटना की सूचना पर चांडिल पुलिस की टीम भी पहुंची और हल्के रूप से घायल ट्रक चालक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के भेजा। बता दें कि उक्त दुर्घटना एनएचएआई द्वारा फोरलेन सड़क को वनवे किए जाने का कारण हुई।

सड़क मरम्मत के लिए एनएचएआई द्वारा नारगाडीह के समीप फोरलेन सड़क को वनवे किया गया है। इसको लेकर भाजपा नेता मधुसूदन गोराई ने कहा कि एनएचएआई के लापरवाही के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही हैं। दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के वरीय अधिकारियों को इसकी शिकायत करेंगे।

Advertisements

You missed