चाकुलिया में 8 सितंबर को आयोजित होगा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 20 अनुभवी डॉक्टर करेंगे मरीजों का स्वास्थ्य जांच
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित संपर्क कार्यालय में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानन्द गोस्वामी ने आगामी 8 सितम्बर को विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर बैठक किया. इस स्वास्थ्य शिविर में 20 अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा. डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां प्रदान किया जाएगा. डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के द्वारा विगत 3 वर्षों के दौरान आयोजित किया जाने वाला यह 60 वां स्वास्थ्य शिविर होगा. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों स्वास्थ्य संवंधी कठिनाईयों को दूर करने के लिए चाकुलिया में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है. जहां लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न स्पेलिस्ट चिकित्सकों की सेवायें प्राप्त हो सकेगा. स्वास्थ्य शिविर स्थान पर मरीजों को रक्त जांच, रक्तचाप जांच सहित कई बिमारियों के जांच की की सुविधायें नि:शुल्क प्राप्त होंगी. जमशेदपुर, झाड़ग्राम, कोलकाता, बारिपादा तथा आसपास के डॉक्टर इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवायें देंगे. उन्होंने कहा कि चाकुलिया में पहली बार मरीजों का स्वास्थ्य जांच करने बड़ी संख्या में डॉक्टर एकत्रित होंगे. डॉ गोस्वामी ने कहा कि चाकुलिया में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव है. लोगों को अपने बिमारियों का इलाज कराने जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के डॉक्टरों एवं अस्पतालों के पास जाना पड़ता है. गांवों के गरीब तबके लोग पैसे के अभाव में अपना इलाज करा नहीं पाते है. इस बैठक को पद्मश्री जमुना टुडू, मंडल अध्यक्ष पार्थो महतो, पूर्व जिला पार्षद जगन्नाथ महतो, भाजपा के वरिष्ठ नेता शम्भूनाथ मल्लिक, साधन मल्लिक, संजय दास, लखिन्दर कपाट, तपन बेरा, सुरेश सिंह, सुधीर महतो, सरोजीत गोप तथा उत्तम मुर्मू ने भी संबोधित किया. इस मौके पर तपन नायक, विजय महतो, सचिन पाल, तुषार बेरा, विजय सीट, महादेव महतो, चंडी मुंडा, बनमाली दास, सरोजित गोप, मुरलीमनोहर दास, संदीप चांद, अप्पु दास, बलराम दास, मुन्ना भारती, परिमल दास, हिमांशु बेरा, सचिन्द्रनाथ पाल, जवाहर गोप, संजय महतो, गोकुल नायक, जयदेव महतो, मानसिंह टुडू, रोहित पति आदि शामिल थे.
