सविता महतो की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित,जीविकोपार्जन योजनाओं की जानकारी पदाधिकारी को दी जाय…
चाण्डिल: कल्याण पात्रा
चांडिल अनुमंडल कार्यालय में विधायक सविता महतो की अध्यक्षता में जेएसएलपीएस समन्वय समिति की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक सविता महतो ने जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों से कहा कि ईचागढ़ विधान सभा एवं प्रखंडवार हो रही जेएसएलपीएस द्वारा जीविकोपार्जन के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसी भी पदाधिकारी को नहीं दिया जाना दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस की सभी योजनाओं की जानकारी प्रतिमाह प्रखंड के बीडीओ को दी जाए साथ ही संबंधित बैठक भी किया जाय।
मौके पर चांडिल एसडीएम रंजीत लोहरा ने कहा कि सरकार द्वारा जेएसएलपीएस के माध्यम से जीविकोपार्जन के लिए चलाई जा रही योजनाएं सिर्फ स्वार्थ के लिए नहीं है बल्कि अगर जेएसएलपीएस का योजना कृषि से संबंधित हो तो ऐसी तकनीकी कृषि कार्य करें जिससे क्षेत्र ही नहीं बल्कि बाहर भी बाजार मिल सके। उन्होंने कहा कि कई जगह महिला समिति के सदस्य को जन वितरण प्रणाली का दुकान भी मिला है परंतु जिसका लाभ सिर्फ अध्यक्ष और सचिव को ही मिल रहा है बाकी सदस्य को बिल्कुल ही नहीं।
तो ऐसी परिस्थिति में इसकी जानकारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को भी होना चाहिए। एसडीएम ने जेएसएलपीएस के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चांडिल डैम के किनारे बसे गांव के महिला समिति समूह को मछली पालन पर जोर दिया जाए ताकि लाभान्वित हो सके ऐसा नहीं कि सिर्फ दिखावा के लिए योजनाएं धरातल पर हो…
उन्होंने ब्राउन राइस, मडुआ, स्वीट कॉर्न एवं मुर्गी पालन पर जोर देने की बात कही। इस मौके पर चांडिल एसडीएम रंजीत लोहरा, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी तालेश्वर रविदास, ईचागढ़ बीडीओ कीकू महतो, नीमडीह बीडीओ शंकराचार्य सामड़, झामुमो केंद्रीय सदस्य क़ाबलु महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।