रामगढ़ कैंट में समस्या लेकर हुई सभा, विधायक प्रस्ताव हुई पारित…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)
रामगढ़ छावनी परिषद की आम सभा हुई। जिसमें रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के द्वारा निम्न प्रस्ताव दिया गया। जिस पर कुछ प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पारित किया गया। कुछ प्रस्ताव पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। कुल आठ वार्डों के मुख्य पथ औंर गली में स्ट्रीट लाइट लगाने, पीने के पानी की सप्लाई साफ-सुथरी और स्वच्छ पानी जनता को मिले।
गर्मी के मौसम को देखते हुए। शुद्ध पीने की पानी में सप्लाई में विशेष ध्यान दिया जाए। कुछ टोलों मोहल्लों में नल नहीं चापानल वैसे मुहल्लो में गर्मी में टैंकर की व्यवस्था करने, लायब्रेरी में पठन पाठन के लिए बैठने का उचित व्यवस्था के साथ कंपीटिशन से संबंधित पुस्तक उपलब्ध कराने, भविष्य में छावनी परिषद के विस्तार को देखते हुए।
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल औंर इलेक्टिकल का पद भी सृजित करने, रामगढ़ छावनी अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ,दांत रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, एनेस्थेटिक,के साथ साथ स्त्री रोग का अलग से पद सृजित किया जाए। लैब साथ साथ के अल्ट्रासाउंड, एक्स रे का व्यवस्था करने, टेक्नीशियन का पद सृजित किया जाए। रामगढ़ कैंट बोर्ड छावनी परिषद उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय में बच्चों को उचित शिक्षा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक का पद विषय के अनुसार सृजित किया जाय। रामगढ़ वार्ड नंबर 6 में रामगढ़ कॉलेज के पीछे कचरा यार्ड जो बनाई गई। उसको रीसाइक्लिंग कर उपयोग में लाने के लिए व्यवस्था किया जाय। सभी खुदरा सब्जी विक्रेताओं को वेंडिंग जोन न्यू बस स्टैंड में एक साथ लाने का कार्य हो ।
जिसे रामगढ़ की जनता को एक स्थान पर हरी हरी सब्जियां मिल सके। सभी खुदरा सब्जी विक्रेताओं का जीवन यापन सही से हो सके, वार्ड में सड़कों औंर नाली की हाल बेहाल हैं। इसके लिए जल्द बनाने की व्यवस्था करने, नालियों की साफ-सफाई प्रतिदिन हो औंर टूटी हैं। नालियों का टूटी फूटी नालियों का मरम्मत करने, रामगढ़ छावनी अस्पताल में मरीजों की उचित इलाज के लिए डॉक्टर नियमित रूप से रहे। दवाइयों की उचित व्यवस्था करवाई जाए। जन औषधि केन्द्र की व्यवस्था किया जाए।
रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, ब्रिगेडियर एवं छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी के साथ लाइब्रेरी का भ्रमण किया। बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उनकी समस्याओं को दूर करने एवं उचित व्यवस्था करने की बात कही गई।
इस दौरान अर्ध निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का भी निरीक्षण किया। मौके पर साथ में जिला परिषद के सदस्य धनेश्वर महतो, नीरज मंडल , कीर्ति गौरव, अनुपमा सिंह एवं संजय बनार्शी इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।