Spread the love

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सिंहभूम एवं खूंटी लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर हुई बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सिंहभूम एवं खूंटी लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मतदान केंद्र वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने सभी मतदान केंद्र वाले विद्यालयों में चालू अवस्था में पेयजल स्रोत के साथ समुचित पेयजल की व्यवस्था, चालू हालत में बिजली व्यवस्था के तहत कमरों में पर्याप्त रोशनी, पंखा, मोबाइल चार्जिंग के लिए सॉकेट एवं स्विच, रनिंग वाटर की सुविधा सहित स्त्री पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए हैंडलरैल सहित रैंप की सुविधा एवं साफ सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक संसाधन सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

मौके पर सहायक अभियंता राजकुमार सिंह, कनीय अभियंता श्रीकांत कवि एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला रविकांत भकत की प्रमुख उपस्थिति में सभी कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करके फोटोग्राफ के साथ कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में मतदान केंद्र वाले विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापिका सहित संकुल साधन सेवी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed